Sunday, 24 December 2017

उलट कम्बल [Ulatkambal]

उलटकंबल
========
 उलट कम्बल प्रसिद्द वनस्पति है |इसके फल काले रंग के होते है |यह तंत्र प्रयोग में बहुत प्रभावकारी सिद्ध होता है | कुछ प्रयोग निम्न हैं ---------
[१] उलट कम्बल के फल को १७ तारीख को १७ की संख्या में काले रंग के धागे में पिरोकर १७ की गिनती करते हुए अपने मकान के मुख्य द्वार पर तोरण की भाँती बांधे, इसके पूर्व तोरण बनाकर इसकी विधिवत पूजा कर लें | उस घर में काली छाया का समावेश नहीं होगा |ग्रह दोष समाप्त होगा |
[२] उलट कम्बल के मात्र एक फल को काले कपडे में लपेटकर हमेशा पाकेट में रखने से धारक की सुरक्षा  होती है |इसे किसी अच्छे मुहूर्त में पूजित -अभिमंत्रित कर लें |
[३] उलट कम्बल के ढाई पत्ते ,अशोक के पांच पत्ते हमेशा पास रखने से धारक की सुरक्षा होती है और कोई आकस्मिक घटना से बचाव होता है |
[४] उलट कम्बल के फूल को पीसकर उसके रस को गुलर की जड़ में लगाकर नए मकान के चारो तरफ लगाने से उस मकान में रहने वालों को भयंकर सपन दिखाई नहीं देते हैं |
[५] उलट कम्बल की जड़ को प्रसव के समय धारण करने से महिला बिना कष्ट सहे बच्चे को जन्म देती है |…………………………………………………………………..हर-हर महादेव


No comments:

Post a Comment

महाशंख  

                      महाशंख के विषय में समस्त प्रभावशाली तथ्य केवल कुछ शाक्त ही जानते हैं |इसके अलावा सभी लोग tantra में शंख का प्रयोग इसी...