Sunday 24 December 2017

नाग चंद्रा [Naagchandra]


नाग चंद्रा
=======

      यह कत्थई रंग की छोटी सी सूखी लकड़ी होती है ,जो पानी में डालने पर सर्प की तरह फुफ्कारों के साथ भंवर नुमा चक्कर लगाती है |इसको पास रखने वाले व्यक्ति को किसी किस्म का सर्प नहीं काटता |सर्प के काटने पर इसको घिसकर लगा देने से वह व्यक्ति तुरंत ठीक हो जाता है |तंत्र पूजन सामग्री में इसे रखने से भगवान् शिव प्रसन्न होते हैं और इसकी प्रभा से सभी प्रकार के सर्प वश में किये जा सकते हैं |.................................................................हर-हर महादेव 

No comments:

Post a Comment

महाशंख  

                      महाशंख के विषय में समस्त प्रभावशाली तथ्य केवल कुछ शाक्त ही जानते हैं |इसके अलावा सभी लोग tantra में शंख का प्रयोग इसी...