==========================
तंत्र में संग ए मिकनातीस का बहुत
सफलता से प्रयोग किया जाता है |इसे चुम्बक पत्थर भी कहते हैं |यह वास्तव में
चुम्बक की ही भाँती कार्य करता है पर यह पत्थर होता है लोहा नहीं |यह पत्थर काला
होता है |
इस पत्थर को ताबीज की भांति धारण
किया जाए तो दूरदर्शिता प्राप्त होती है |दुसरे वशीभूत होते हैं ,भूत-प्रेतादि की परेशानियां दूर होती हैं | इसे
नगीने की भाँती अंगूठी में जड्वाकर उस हाथ में पहना जाए जिससे जल पिया जाता है और
जल पीते समय इसे घुमाकर हथेली की और कर लिया जाए और चुल्लू से जल पिया जाये तो
स्वस्थ रक्त का निर्माण होता है ,फेफड़े तथा ह्रदय शक्तिशाली होते हैं ,बढ़ा हुआ
रक्तचाप ठीक होता है ,शरीर स्वस्थ तथा सबल होता है |रात को सोते समय इसे तकिये के
नीचे रखकर सोने से स्वस्थ नींद आती है ,नींद में डर नहीं लगता ,संभव है भविष्य से
सम्बंधित सूचना मिले | ...................................................................हर-हर महादेव
No comments:
Post a Comment