Sunday 17 December 2017

टोटका क्या है ?

::::::::::::::::क्या है टोटका ::::::::::::::::
=========================
शास्त्रों में चिकित्सा के आठ अंग माने गए हैं, जिनमें एक भूत-विद्या भी है टोटका’ इस भूत-विद्या का ही एक सूक्ष्म अंग माना जाता है कई विद्वान इसे
पदार्थ-विज्ञान से भी जोड़ते हैं जिस प्रकार प्राणियों के शरीर में एक अदृश्य-सी विशेष शक्ति विद्यमान रहती है, जिसे हम तेजस्’ कहते हैं; उसी प्रकार उद्भिज प्राणियों और सभी जड़-चेतन पदार्थों में भी यह तेजस्-तत्व विद्यमान रहता है
टोटका’ से सम्बन्धित क्रियाओं के पीछे यह तेजस् ही क्रियाशील होता है अत: टोटके के गुण-दोष भी पदार्थों के द्रव्य-गुण की भाँति प्रत्यक्ष दिखाई नहीं देते, बल्कि उनका प्रभाव अलक्षित और अप्रत्यक्ष होता है
समस्त ब्रह्माण्ड अदृश्य तरंगों से नियंत्रित होता है और मानव शरीर इनके प्रति बेहद संवेदनशील होता है |पूर्णिमा -अमावस्या को कुछ में मानसिक विचलन ,डिप्रेसन ,समुद्र में ज्वारभाटा ,सूर्य की तरंगों का इलेक्ट्रानिक वस्तुओं पर प्रभाव ,ग्रहों की तरंगों का वनस्पतियों-मानव-जंतुओं पर प्रभाव ,मंत्र ध्वनियों ,संगीत का प्रभाव इन तरंगों के उदाहरण हैं |इसी तरह हर वास्तु में जीवित रहते भी और मृत होने पर भी तरंग क्रियाशील रहते हैं तथा उनमे तरंग उत्पन्न करने की क्षमता होती है |जब किसी पदार्थ विशेष के साथ विशेष क्रिया विशेष समय -मुहूर्त में की जाती है तो उससे विशेष तरंगों का उत्पादन होता है ,यह तरंगे व्यक्ति और वातावरण को प्रभावित करती हैं |फलस्वरूप व्यक्ति अथवा लक्ष्य की सोच-क्रिया-क्षमता प्रभावित हो जाती है ,इनका अप्रत्यक्ष किन्तु गहरा प्रभाव पड़ता है |इसी तरह नकारात्मक ऊर्जा घटाई अथवा बधाई जा सकती है अथवा दी जा सकती है या हटाई जा सकती है |यही टोटकों का विज्ञान होता है ,जो पूरी तरह वैज्ञानिक किन्तु प्राकृतिक नियमों पर संचालित होता है |होने वाला परिवर्तन भौतिक और रासायनिक होता है |प्रभाव भी भौतिक अथवा रासायनिक होता है |
हमारा देश कृषि-प्रधान देश है देश के अधिकांश लोग गाँवों में निवास करते है ग्रामीणजन पुरानी बातों में विशेष आस्था रखते हैं इसका एक कारण यह भी है
कि ग्रामीणजन प्राकृतिक पदार्थों वनस्पतियों के गुण-दोष तेजस्-तत्व से पारम्परिक रूप से परिचित होते हैं

यद्यपि टोटका-विज्ञान अथवा भूत-विद्या हमारे देश की पारम्परिक विद्या है, किन्तु इसका प्रचलन चीन, मिस्र आदि देशों में भी प्राचीनकाल से चला रहा है आधुनिक फेंगसुई भारत की इस प्राचीन विद्या का ही चीनी-संस्करण है नेपाल में तथा भारत के असम, बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान सहित कई आदिवासी-बहुल क्षेत्रों में इन अदृश्य-शक्ति-सम्पन्न टोटकों का प्रचलन आज भी है।...................................................................हर-हर महादेव 

No comments:

Post a Comment

महाशंख  

                      महाशंख के विषय में समस्त प्रभावशाली तथ्य केवल कुछ शाक्त ही जानते हैं |इसके अलावा सभी लोग tantra में शंख का प्रयोग इसी...