हम एक तंत्र साधक हैं |मानव और जीवन के बारे में जिज्ञासा छात्र जीवन में हमें विज्ञानं का छात्र बना गयी |ज्योतिष और तंत्र के प्रति गहरी रूचि साथ चलती रही और ज्योतिष ज्ञान अर्जन के साथ तंत्र साधना विज्ञानं पढ़ते हुए जारी रहा |पारलौकिक दुनिया और ब्रह्माण्ड के रहस्यों को जानने की उत्कंठा ने पूर्णकालिक तंत्र खोजी और तंत्र साधक बना दिया |जो कुछ समझा ,जाना ,पाया ,अनुभव किया ,खोजा ,देखा ,पढ़ा उन्हें क्रमशः अपने ब्लॉग पाठकों के लिए प्रस्तुत कर रहे हैं इस उद्देश्य से की लोगों का अधिकतम भला हो सके और वह भौतिक जीवन को सुखी रखते हुए मुक्ति मार्ग पर भी अग्रसर हो सकें ,जो की हमारा भी उद्देश्य है |
हमारा|यह blog भारतीय सनातन विज्ञान पर आधारित है ,जिसमे मानव जीवन की समस्याओं के विश्लेषण के प्रयास के साथ कारण और आध्यात्मिक ,तांत्रिक निवारण के सुझाव उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है |हमने ज्योतिष ,तंत्र ,पारलौकिक विज्ञान ,पारलौकिक शक्तियों ,दैवीय शक्तियों ,नकारात्मक शक्तियों को समझने ,जानने और उनका मानव के लिए उपयोग जानने के साथ कैसे उनकी सहायता पायी जाए ,कैसे किसी नकारात्मक को रोका जाए ,इस हेतु खोज करने का प्रयत्न किया है |जो भी समझा ,जाना ,पाया अपने पाठकों के लिए उपलब्ध कराने का प्रयत्न कर रहे हैं |व्यक्तिगत साधनारत रहते हुए गंभीर और वृहद विषय को अधिकतम जानते हुए कम से कम और सरल शब्दों में प्रस्तुत करना उद्देश्य है |................................................हर हर महादेव
हमारा|यह blog भारतीय सनातन विज्ञान पर आधारित है ,जिसमे मानव जीवन की समस्याओं के विश्लेषण के प्रयास के साथ कारण और आध्यात्मिक ,तांत्रिक निवारण के सुझाव उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है |हमने ज्योतिष ,तंत्र ,पारलौकिक विज्ञान ,पारलौकिक शक्तियों ,दैवीय शक्तियों ,नकारात्मक शक्तियों को समझने ,जानने और उनका मानव के लिए उपयोग जानने के साथ कैसे उनकी सहायता पायी जाए ,कैसे किसी नकारात्मक को रोका जाए ,इस हेतु खोज करने का प्रयत्न किया है |जो भी समझा ,जाना ,पाया अपने पाठकों के लिए उपलब्ध कराने का प्रयत्न कर रहे हैं |व्यक्तिगत साधनारत रहते हुए गंभीर और वृहद विषय को अधिकतम जानते हुए कम से कम और सरल शब्दों में प्रस्तुत करना उद्देश्य है |................................................हर हर महादेव
Please Send U r Contact No.
ReplyDeleteमैं अपनी लाइफ के बारे मे जानना चाहता हु , शादी हो रही है , घर नही बस रहा टूट जाता है
ReplyDeleteMere upar b koi shakti bheji gai h , ya kuch pishle karmo ka h shayad , shadi hoti h , toot jati h , koi manglik karya nahi ho pa raha , koi marg b nahi mil raha , koi help b nahi kar raha , is problem ka solution btaye aap to sab janne wale h , pariwar m bahut problem chal rahi h , pata nahi koi manoti rehti h shayad jo puri nahi ki ,
ReplyDeleteHelp us
Help us