रविवार, 25 मार्च 2018

वशीकरण में गधे की छान का प्रयोग

वशीकरण में गधे की छान का प्रयोग
========================
वशीकरण के प्रयोगों में ग्रामीण क्षेत्रों में पारंपरिक गुनिया -ओझा -तांत्रिक गधे की छान जो की गधे की पिछली पैरों में बाधा हुआ रस्सी को कहते हैं ,का प्रयोग करते रहे हैं |यह रस्सी जितनी पुरानी होती है उतनी ही अधिक प्रभावकारी होती है |इसमें  किसी व्यक्ति की प्रवृत्तियों को बांधने की क्षमता होती है |इसके प्रयोग से किसी को किसी के प्रति बंधन जैसा प्रभाव दिया जा सकता है |इसके प्रयोग की एक विशिष्ट तकनीक होती है जिसमे ग्रामीण मंत्र अर्थात शाबर मन्त्रों का प्रयोग अधिक होता है |मंत्र सिद्ध गधे की छान को विशेष तकनीक से व्यक्ति को दिया जाता है खिलाने -पिलाने के प्रयोगों के रूप में जिसके बाद व्यक्ति की प्रवृत्ति की ,आकर्षण की दिशा बदल जाती है और वह देने वाले के वशीभूत हो जाता है |आज के वैज्ञानिक युग में यह अटपटा लग सकता है किन्तु प्रभाव देखकर लोग हैरत में पढ़ते हैं इन प्रयोगों के |.................................................हर हर महादेव 

5 टिप्‍पणियां:

महाशंख  क्या होता है ?

                      महाशंख के विषय में समस्त प्रभावशाली तथ्य केवल कुछ शाक्त ही जानते हैं |इसके अलावा सभी लोग tantra में शंख का प्रयोग इसी...