Sunday, 25 March 2018

वशीकरण में गधे की छान का प्रयोग

वशीकरण में गधे की छान का प्रयोग
========================
वशीकरण के प्रयोगों में ग्रामीण क्षेत्रों में पारंपरिक गुनिया -ओझा -तांत्रिक गधे की छान जो की गधे की पिछली पैरों में बाधा हुआ रस्सी को कहते हैं ,का प्रयोग करते रहे हैं |यह रस्सी जितनी पुरानी होती है उतनी ही अधिक प्रभावकारी होती है |इसमें  किसी व्यक्ति की प्रवृत्तियों को बांधने की क्षमता होती है |इसके प्रयोग से किसी को किसी के प्रति बंधन जैसा प्रभाव दिया जा सकता है |इसके प्रयोग की एक विशिष्ट तकनीक होती है जिसमे ग्रामीण मंत्र अर्थात शाबर मन्त्रों का प्रयोग अधिक होता है |मंत्र सिद्ध गधे की छान को विशेष तकनीक से व्यक्ति को दिया जाता है खिलाने -पिलाने के प्रयोगों के रूप में जिसके बाद व्यक्ति की प्रवृत्ति की ,आकर्षण की दिशा बदल जाती है और वह देने वाले के वशीभूत हो जाता है |आज के वैज्ञानिक युग में यह अटपटा लग सकता है किन्तु प्रभाव देखकर लोग हैरत में पढ़ते हैं इन प्रयोगों के |.................................................हर हर महादेव 

5 comments:

  1. O sabar mantra kaun sa hai
    Aur use kaise siddh karna hai

    ReplyDelete
  2. मंत्र एवं विधी बताने का कष्ट करें

    ReplyDelete
  3. Iska koi mntr nhi hota
    Khali krna hota hai

    ReplyDelete

महाशंख  

                      महाशंख के विषय में समस्त प्रभावशाली तथ्य केवल कुछ शाक्त ही जानते हैं |इसके अलावा सभी लोग tantra में शंख का प्रयोग इसी...