Wednesday, 22 May 2019

आँखों की रोशनी भी लौटा सकता है आपका अवचेतन


आपका अवचेतन आँखों की रौशनी लौटा सकता है
-------------------------------------------------------------
दुनिया के सबसे मशहूर उपचारक धर्मस्थलों में से एक दक्षिण -पश्चिम फ्रांस का लूर्डेस है |लूर्डेस के चिकित्सा विभाग में बहुत सि फाइलें है ,जिनमे चमत्कारी उपचारों का विस्तृत विवरण है |इनमे से एक मैडम बायर का उपचार था |मैडम बायर नेत्रहीन थी |उनकी चक्षु तंत्रिकाएं क्षीण और बेकार हो चुकी थी |लूर्डेस आने के बाद उनकी आँखों की रौशनी लौट आई |उनकी जांच करने वाले कई डाक्टरों ने प्रमाणित किया की उनकी चक्षु तंत्रिकाएं अब भी बेकार थी ,लेकिन इसके बावजूद वे देख सकती थी |एक महीने बाद दोबारा जांच में यह पाया गया की उनका चक्षु तंत्र दोबारा ठीक होकर सामान्य हो गया था |
क्या यह धर्मस्थल के पानी का चमत्कार था या मैडम बायर के अवचेतन का विश्वास |संभव है धर्मस्थल के पानी में कुछ विशेषता हो पर उनके विश्वास पर अवचेतन मन ने वास्तव में चमत्कार किया |उनका उपचार तो उनके अवचेतन मन ने किया ,जिसने उनके विश्वास पर प्रतिक्रिया दी |उनके अवचेतन मन के भीतर के उपचारक सिद्धांत ने उनके विचार की प्रकृति के अनुरूप प्रतिक्रिया की |विश्वास अवचेतन मन तक पंहुचा विचार है |विश्वास का अर्थ है किसी भी चीज को सच मानना |जिस चीज पर विश्वास हो जाता है ,वह अपने आप हो जाती है |
निःसंदेह मैडम बायर इस धर्मस्थल पर बड़ी उम्मीद और आस्था के साथ गई थी |वे अपने दिल में जानती थी की वे ठीक हो जायेंगी |उनके अवचेतन मन ने इसी के अनुरूप प्रतिक्रिया की और हमेशा मौजूद उपचारक शक्तियों को सक्रीय कर दिया |अवचेतन मन जिसने आँख बनाई थी ,निश्चित रूप से एक मृत तंत्रिका को दुबारा सजीव कर सकता था |रचनात्मक सिद्धांत ने जिस अंग की रचना की थी ,वह उनकी दोबारा रचना कर सकता था |यह उदाहरण है की आपके विश्वास के अनुरूप ही आपको मिलेगा |
सामान्य रूप से हम अक्सर देखते हैं की हम किसी डाक्टर के यहाँ जाते हैं तो अगर छोटी मोती बिमारी हो तो वह डाक्टर की विटामिन की गोली से भी ठीक हो जाती है जबकि हमें पता भी नहीं होता की डाक्टर केवल विटामिन की गोली दे रहा |बच्चे को कोई छोटी तकलीफ हो और आप उसे विटामिन या कैल्सियम की गोली दे कहें की इस दवा से तुम ठीक हो जाओगे तो आपको आश्चर्य होगा की वह सचमुच ठीक हो जाता है |यह विश्वास की शक्ति है जो अवचेतन तक पहुचती है और अवचेतन ठीक कर देता है |अक्सर अधिकतर डाक्टरों की दवा विश्वास पर काम करती है और मरीज की आधी समस्या विश्वास की वजह से ठीक हो जाती है |आपको किसी डाक्टर पर विश्वास न हो और वह बहुत बड़ा ही डाक्टर हो तो भी आपको ठीक होने में बहुत समय लग जाएगा |अनुभव करके देख सकते हैं |आपके मन में प्रबल विश्वास हो की आपको कुछ नहीं हो सकता तो आपको आश्चर्य होगा की आपको बहुत कम समस्याओं का सामना करना पड़ता है |ध्यान अवश्य रखें की विश्वास और अतिविश्वास में अंतर होता है और अतिविश्वास आपको डूबा भी सकता है |.......................................................हर-हर महादेव

No comments:

Post a Comment

महाशंख  

                      महाशंख के विषय में समस्त प्रभावशाली तथ्य केवल कुछ शाक्त ही जानते हैं |इसके अलावा सभी लोग tantra में शंख का प्रयोग इसी...