आपके पास बहुत बड़ा खजाना है ,निकालो उसे और सुखी हो जाओ
=============================================
आप जीवन में जन्म से संघर्ष कर रहे हैं ,करते जा रहे हैं ,दयनीयता ,दरिद्रता ,दुखों में जीते जा रहे हैं जबकि आप अथाह संपत्ति के मालिक हैं ,पर आपको खुद पता ही नहीं है |सामने कोई प्रापर्टी नही है ,बैंक में या घर में पैसा नहीं है ,शरीर से कमजोर और समस्याग्रस्त हैं ,कोई संपत्ति नहीं है ,,फिर भी आप अथाह खजाने के मालिक हैं ,,आपको खुद पता ही नहीं है |कभी आपने सोचा नहीं ,कभी जानने की कोशिश नहीं की ,कभी प्रयास ही नहीं किया |आपको मेरी बात बकवास लग रही होगी ,फ़ालतू लग रही होगी ,पर यह बिलकुल सत्य है की आप बहुत बड़े खजाने के मालिक हैं |अगर आप उसका उपयोग कर लें तो आपके सारे कष्ट समाप्त हो जायेंगे ,सभी अभाव ख़तम हो जायेंगे |
में आध्यात्मिक बात नहीं कर रहा ,संन्यास ,विरक्ति लेने की बात नहीं कर रहा |में पूर्ण भौतिक जीवन ,घर -परिवार -गृहस्थी और सामान्य जीवन की बात कर रहा हूँ |आप देखिये तो सही |आपको अपने खजाने का पता लगाना है ,उसका उपयोग करना जानना है ,आप सभी ओर से सुखी हो जायेंगे |सबके पास वह खजाना है ,सबमे थोडा अलग भी है ,सबमे कुछ विशेष भी है ,सभी अपनी विशेषता एक दुसरे से बांटे तो सभी सुखी है ,सभी अपने खजाने का उसकी प्रकृति के अनुसार उपयोग करें तो सब सुखी हैं |आपका खजाना कहीं और नहीं आपके भीतर ही है ,खोजिये उसे ,निकालिए उसे ,उपयोग कीजिये उसका ,आपके सारे कष्ट समाप्त हो जायेंगे |आप ऐसा कर सकते हैं |सभी लोग कर सकते हैं ,सभी सुखी हो सकते हैं ,सम्म्रिद्धिवान हो सकते हैं ,सबकी मनिकाम्नाएं पूर्ण हो सकती हैं ,बस आप अपने भीतर के खजाने का उपयोग कर लें |
आपके भीतर के खजाने को हासिल करने के लिए आपको बस अपने मन की आँखें खोलकर उसे देखना भर है |आपके भीतर नियामतों का अथाह भण्डार है ,जिसमे से आप सुखद ,समृद्ध और आनंदमयी जीवन जीने के लिए जरुरी हर चीज निकाल सकते हैं |कई लोग अपनी संभावना को इसलिए नहीं जान पाते हैं ,क्योंकि उन्हें अपने भीतर मौजूद असीमित ज्ञान और अनंत प्रेम के भण्डार का पता ही नहीं है ,अपनी शक्तियों का पता ही नहीं है |जबकि सच तो यह है इसमें से आप अपनी हर मनचाही चीज निकाल सकते हैं |लोहे का चुम्बकीय टुकड़ा अपने भार से बारह गुना अधिक वजन उठा सकता है ,लेकिन अगर आप उसके चुम्बकीय गुण को हटा दें ,तो यह एक पंख भी नहीं उठा सकता |
इसी तरह लोग भी दो तरह के होते हैं |एक वे जो चुम्बकीय होते हैं ,वे आत्मविश्वास और आस्था से भरे होते हैं ,वे जानते हैं की वे जीतने और सफल होने के लिए ही पैदा हुए हैं |दूसरी तरह के लोग वे होते हैं ,जिनमे चुम्बकीय गुण नहीं होता है |वे बहुत बड़ी तादात में होते हैं |ये डरों और शंकाओं से भरे होते हैं |अवसर सामने आने पर ये कहते हैं अगर में सफल नहीं हुआ तो क्या होगा ,कहीं मेरा पैसा न डूब जाए ,लोग मेरी हंसी उड़ायेंगे |इस तरह के लोग जिंदगी में ज्यादा आगे नहीं जा पाते |उनका डर उभे उसी जगह रोके रखता है जहाँ वे हैं |हमेशा दुविधा उन्हें किसी ,मार्ग पर ठीक से चलने नहीं देती |यह लोग चुम्बकीय गुणों वाले के आगे पीछे चक्कर लगाते फिरते हैं जबकि ये खुद उसी शक्ति के स्वामी होते हैं ,पर अपने को विकसित नहीं कर पाते |
आप चुम्बकीय व्यक्ति बन सकते हैं ,बशर्ते आप इतिहास के सबसे बड़े रहस्य को समझ लें और उसपर अमल करने लगें |इतिहास का सबसे बड़ा रहस्य परमाणु ऊर्जा नहीं है ,ब्लैक होल नहीं है ,चाँद पर जाना नहीं है ,ब्रह्माण्ड की खोज नहीं है ,|यह रहस्य है आपके अवचेतन मन में पायी जाने वाली अद्भुत ,चमत्कारी जादुई शक्ति |यह वह आखिरी जगह है जहाँ ज्यादातर लोग इसकी तलाश नहीं करते ,इसीकारण यह रहस्य बहुत कम लोगों को पता चल पाता है |यही वह चीज है जो अन्य सभी रहस्यों का पता लगाती है ,यह नहीं तो कोई रहस्य नहीं |अवचेतन मन की छिपी हुई शक्ति का प्रयोग करना सीखकर आप अपने जीवन में अधिक शक्ति ,अधिक दौलत ,सेहत ,ख़ुशी और आनंद पा सकते हैं |आपको विश्वास हो न हो इससे तो आप अपने उस असाध्य रोग को भी समाप्त कर सकते हैं जिसे विज्ञान लाइलाज कह चूका हो |
आपको इस शक्ति को हासिल कहीं बाहर से नहीं करना है यह तो आपमें पहले से है |आपको तो केवल यह सीखना है की इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है |इसकी प्रकृति ,गुण क्या है ,आपकी विशेषता क्या है |आपको इसे समझना होगा ताकि आप अपने जीवन के सभी पहलुओं में इसका प्रयोग कर सकें |इसकी तकनिकी और प्रक्रियाओं को जानकर ,समझकर आप खुद में एक नै शक्ति ,एक नया प्रकाश उत्पन्न कर सकते हैं ,जिसकी बदौलत आप अपनी सभी आशाओं और सपनों को साकार कर सकते हैं |आपके वाचेत्न की गहराइयों में सभी आवश्यक चीजों के बारे में असीमित ज्ञान ,शक्ति और आपूर्ति का भण्डार है |आपका अवचेतन मन इस बात का इन्तजार कर रहा है की आप इसे विकसित करें ,अभिव्यक्ति दें |अगर आप अपने अवचेतन मन की क्षमता को पहचान लें तो आपकी सारी इच्छाएं बाहरी जगत में साकार हो सकती हैं |
अगर आप खुले दिमाग के और ग्रहणशील हैं तो आपके अवचेतन मन में मौजूद असीमित ज्ञान आपको वह हर चीज बता सकता है जिसकी आपको कभी भी कहीं भी जरुरत हो |आप नए विचार पा सकते हैं |आविष्कार कर सकते हैं ,खोजें कर सकते हैं और नई कलाकृतियाँ बना सकते हैं |आपके अवचेतन का असीमित ज्ञान आपको आश्चर्यजनक नई जानकारी दे सकता है |इसे अपने सामने प्रकट होने दें |यह आपके जीवन में आदर्श अभिव्यक्ति और सही जगह का रास्ता खोल देगा |इसमें सदियों के ज्ञान समाहित हैं |यही वह सूत्र है जिससे पूर्व जन्मों में झांका जाता है |यहाँ जन्म जन्मान्तर का ज्ञान मौजूद है ,युगों का ज्ञान मौजूद है |प्राकृतिक नियमों से इसे कुछ इस तरह नियंत्रित किया हुआ है की सब कुछ भूला होता है |पर इसे जगाया जा सकता है ,जाना जा सकता है |इसकी तकनिकी है ,विशिष्ट प्रक्रिया है ,अपना विज्ञानं है |अपने अवचेतन मन की बुद्धिमानी से आप आदर्श जीवन साथी को आकर्षित कर सकते हैं ,सही बिजनेस पार्टनर या सहयोगी को भी |यह आपको दौलतमंद बनने का रास्ता बता सकती है |यह आपको वित्तीय रूप से आजाद भी बना सकती है ,ताकि आप अपने दिल की इच्छा के अनुसार बनें ,करें और रहें |............[क्रमशः पूर्ण जानकारी ].............[[[व्यक्तिगत विचार ]]].................................................................................हर-हर महादेव
No comments:
Post a Comment