Friday, 26 January 2018

राहु पीड़ा निवारण के टोटके

::::::राहु पीड़ा निवारण के टोटके :::::::
====================

यदि कोई व्यक्ति राहू के दुष्प्रभाव से ग्रस्त हो ,पीड़ित हो ,कुंडली में राहू अशुभ हो तो उसे निम्नलिखित टोटके करने से राहू से उत्पन्न पीड़ा से राहत मिलती है |राहु के दुष्प्रभाव निवारण के लिए किए जा रहे टोटकों हेतु शनिवार का दिन, राहु के नक्षत्र (आर्द्रा, स्वाती, शतभिषा) तथा शनि अथवा राहू की होरा में अधिक शुभ होते है |राहू की पीड़ा से ग्रस्त व्यक्ति को अष्टधातु का कड़ा दाहिने हाथ में ारण करना चाहिए। हाथी दाँत का लाकेट गले में धारण करना चाहिए। अपने पास सफेद चन्दन अवश्य रखना चाहिए। सफेद चन्दन की माला भी धारण की जा सकती है।चन्दन के इत्र का प्रयोग किया जा सकता है | जमादार को तम्बाकू का दान करना चाहिए।भिखमंगों को बीडी -तम्बाकू देनी चाहिए | दिन के संधिकाल में अर्थात् सूर्योदय या सूर्यास्त के समय कोई महत्त्वपूर्ण कार्य नही करना चाहिए। यदि किसी अन्य व्यक्ति के पास रुपया अटक गया हो, तो प्रातःकाल पक्षियों को दाना चुगाना चाहिए। झुठी कसम नही खानी चाहिए।...........................................................................हर-हर महादेव

No comments:

Post a Comment

महाशंख  

                      महाशंख के विषय में समस्त प्रभावशाली तथ्य केवल कुछ शाक्त ही जानते हैं |इसके अलावा सभी लोग tantra में शंख का प्रयोग इसी...