==================
राहू की
शान्ति के उपाय
---------------------
०१. शिव जी को बेलपत्र चढ़ाएं व प्रतिदिन शिव मंदिर जाएं |
०२. लोहे के पात्र में रखा जल ही पिएँ |
०३. नारियल में छेद करके उसके अन्दर ताम्बे का पैसा नदी में बहा दें |
०४. चांदी की अंगूठी बीच वाली ऊँगली में पहनें |
०५. सोमवार को मूली दान करें |
०६. ४१ दिन तक १ रूपया प्रतिदिन भंगी को दें |
केतु की
शान्ति के उपाय
---------------------
०१. किसी ज्योतिर्लिंग पे नाग चढ़ाएं |
०२. लोहे के पात्र में रखा जल ही पिएँ |
०३. गुरु पूर्णिमा, गुरु द्वादशी, गुरु पंचमी, गुरु प्रतिपदा, नाग पंचमी, को रुद्राभिषेक करवाएं |
०४. कुतों को रोटी खिलाएं व गरीब और अपाहिज को भोजन करवाएं |
०५. गुड के साथ चांवल बनाकर कोढियों को खिलाएं |
०६. कीड़ों के बिल में तिल डालें |
०७. बेल के अन्दर ताम्बे का पैसा डालकर नदी में बहाएँ |
०८.चांदी की अंगूठी बीच वाली ऊँगली में पहनें |...........................................................हर
हर महादेव
No comments:
Post a Comment