Monday 30 April 2018

शंख मुद्रा [ SHANKH MUDRA ]


शंख मुद्रा ::थायरायड ,वाणी सम्बन्धी दोष दूर करे
==========================
बाएं हाथ के अंगूठे को दोनों हाथ की मुट्ठी में बंद करके बाएं हाथ की तर्जनी उंगली को दाहिने हाथ के अंगूठे से मिलाने से शंख मुद्रा बनती हैइस मुद्रा में बाएं हाथ की बाकी तीन उंगलियों के पास में सटाकर दाएं हाथ की बंद उंगलियों पर हल्का-सा दबाव दिया जाता हैइसी प्रकार हाथ बदलकर अर्थात् दाएं हाथ के अंगूठे को बाएं हाथ की मुट्ठी में बंद करके शंख मुद्रा बनाई जाती हैइस मुद्रा में अंगूठे का दबाव हथेली के बीच के भाग पर और मुट्ठी की तीन उंगलियों का दबाव शुक्र पर्वत पर पड़ता है जिससे हथेली में स्थित नाभि और थाइरॉइड (पूल्लिकाग्रंथि के केंद्र दबते हैं|परिणामस्वरूप नाभि और थाइरॉइड ग्रंथि के विकार ठीक होते हैंयह मुद्रा पूजन में भी प्रयुक्त होती हैइसका प्रयोग लंबे समय तक किया जा सकता हैइस मुद्रा का नाभिचक्र से विशेष सम्बन्ध है जिसके कारण नाभि से संबंधित शरीर की नाड़ियों पर सूक्ष्म और स्वास्थ्यवर्धक प्रभाव पड़ता है तथा स्नायुमण्डल शक्तिशाली बनती है |इस मुद्रा से गले और थायराइड पर प्रभाव पड़ता है जिससे थायराइड समस्या में कमी आने के साथ ही आवाज मधुर होती है और पाचन क्रिया में सुधार होता है |वाणी सम्बन्धी दोष दूर होते हैं ,अंत व् पेट के निचले भाग के विकार दूर होते हैं |
Shankh Mudra: Tone therapy, speech defects, Indigestion, loss of appetite  .......................................................हर-हर महादेव 

No comments:

Post a Comment

महाशंख  

                      महाशंख के विषय में समस्त प्रभावशाली तथ्य केवल कुछ शाक्त ही जानते हैं |इसके अलावा सभी लोग tantra में शंख का प्रयोग इसी...