Monday, 30 April 2018

मातंगी मुद्रा [ MATANGI MUDRA ]


मातंगी मुद्रा
======
 मातंगी मुद्रा बनाने के लिए दोनों हाथों की उंगलियों को आपस में फंसा लें और दोनों हाथों की मध्यमा उंगलियों को सीधा रखकर आपस में मिला दें। हाथों को पेट पर रखें। अपना ध्यान मणिपुर चक्र पर लगाकर श्वासों को देखें। मातंगी मुद्रा दिन में तीन बार 4-4 मिनटों के लिए करें।
 लाभ:-- अपना ध्यान मणिपुर पर लगा कर श्वासों को देखने से प्राण शक्ति का प्रवाह पाचन शक्ति पर जाता है जिससे पाचन शक्ति बढ़ती है। ह्र्दय की धड़कन ठीक होती है और तनाव कम होता है जिससे पाचन क्रिया ठीक ढ़ंग से काम करती है। मातंगी मुद्रा लगाने से ह्रदयअमाश्ययकृतपित की थैलीतिल्लीअग्नाश्य और गुर्दे क्रियाशील होते हैं। मातंगी मुद्रा लगाने से जबड़े का दर्द ठीक होता है।....................................................................हर-हर महादेव 

No comments:

Post a Comment

महाशंख  

                      महाशंख के विषय में समस्त प्रभावशाली तथ्य केवल कुछ शाक्त ही जानते हैं |इसके अलावा सभी लोग tantra में शंख का प्रयोग इसी...