Monday, 30 April 2018

अपानवायु मुद्रा [ APANVAYU MUDRA ]


अपानवायु मुद्रा ::दिल मजबूत करे ,गैस रिलीज करे
==================================
तर्जनी (अंगूठे के पास वालीउंगली को अंगूठे की जड़ में लगाकर अंगूठे के अग्रभाग को मध्यमा और अनामिका (बीच की दोनों अंगुलियांके अगले सिरे से मिला देने से अपानवायु मुद्रा बनती हैइस मुद्रा में कनिष्ठिका अलग से सहज एवं सीधी रहती हैइस मुद्रा का प्रभाव हृदय पर विशेष रूप से पड़ता हैअतः इसे हृदय या मृत संजीवनी मुद्रा भी कहते हैं|
 अपानवायु मुद्रा में दो मुद्राएं अपान मुद्रा तथा वायु मुद्रा एक साथ की जाती हैंअतः दोनों मुद्राओं का सम्मिलित और तत्क्षण प्रभाव एक साथ पड़ता हैजैसे पेट की गैस और शारीरिक वायु दोनों का ही शमन होता है|हाथ में सूर्य पर्वत अति विकसित और चंद्र पर्वत अविकसित होने तथा हृदय रेखा दोषपूर्ण होने पर यह मुद्रा १५ मिनट सुबह-शाम करने से लाभ मिलता है|
अपान वायु या हृदय-रोग-मुद्रा जिनका दिल कमजोर हैउन्हें इसे प्रतिदिन करना चाहिये । दिलका दौरा पड़ते ही यह मुद्रा करानेपर आराम होता है । पेटमें गैस होनेपर यह उसे निकाल देती है । सिर-दर्द होने तथा दमेकी शिकायत होनेपर लाभ होता है । सीढ़ी चढ़नेसे पाँच-दस मिनट पहले यह मुद्रा करके चढ़े । इससे उच्च रक्तचाप में फायदा होता है ।
सावधानी:- हृदयका दौरा आते ही इस मुद्राका आकस्मिक तौरपर उपयोग करे ।
Apan-Vayu Mudra: This finger position works like an injection in cases of a heart attack. Regular practice is an insurance in preventing heart attacks, tacho-cardia, palpitations, depressions, sinking feeling of the heart. Also known as the Mritsanjivani Mudra for arresting heart attack.…………………………………………………...हर-हर महादेव 

No comments:

Post a Comment

महाशंख  

                      महाशंख के विषय में समस्त प्रभावशाली तथ्य केवल कुछ शाक्त ही जानते हैं |इसके अलावा सभी लोग tantra में शंख का प्रयोग इसी...