Thursday 16 April 2020

श्री सिद्धगोपाल यन्त्र

श्री सिद्धगोपाल यन्त्र
=========
भगवान् विष्णु के अवतार श्री कृष्ण जी के अनेक नाम रूप और लीला प्रसंग हैं |ज्ञान ,बुद्धि ,शौर्य ,पराक्रम ,राज -वैभव और मोक्ष ,सबकुछ श्री कृष्ण की कृपा से प्राप्त हो जाता है |श्री कृष्ण के बाल रूप गोपाल से सम्बंधित "श्री सिद्ध गोपाल यन्त्र "भक्तों की कामनापूर्ति का सुनिश्चित साधन है |इस यन्त्र के प्रभाव से दुःख ,दारिद्र्यादी दूर होकर श्री समृद्धि की प्राप्ति होती है |
इस यन्त्र की रचना के लिए अष्टगंध की स्याही का प्रयोग श्रेष्ठ फलदायक रहता है |लेखनी के लिए कुश या अनार की लकड़ी अथवा चांदी की सलाई का प्रयोग करना चाहिए |आधार के लिए भोजपत्र सर्वोत्तम है |यन्त्र रचना के शुभ मुहूर्त का चयन कर यंत्र निर्मित कर श्वेत वस्त्र पर स्थापित कर विधिवत प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात निम्न मंत्र की २१००० संख्या से अभिमंत्रित करें |
मन्त्र - ॐ बाल वपुषे क्लीं कृष्णाय स्वाहा |

अभिमन्त्रण के बाद इसी मन्त्र से ११०० आहुतियों से हवन करें |इसके बाद यंत्र को पूजा स्थान में स्थापित करें तथा प्रतिदिन पूजन करते हुए उपरोक्त मन्त्र का कम से कम एक माला जप अवश्य करते रहें |इस यन्त्र के प्रभाव से कामना पूर्ती ,विशेष उद्देश्य पूर्ती ,संकट निवारण ,बाधाओं का शमन ,सर्वजन आकर्षण होता है |.............................................हर-हर महादेव  

No comments:

Post a Comment

महाशंख  

                      महाशंख के विषय में समस्त प्रभावशाली तथ्य केवल कुछ शाक्त ही जानते हैं |इसके अलावा सभी लोग tantra में शंख का प्रयोग इसी...