Sunday, 7 July 2019

शिवजी को शंख से जल क्यों नहीं चढाते ?

शिवजी को शंख से जल  नहीं चढ़ाया जाता
===========================
           शिव जी अभिषेक प्रिय हैं ,शिवलिंग का अभिषेक ही सर्वाधिक महत्वपूर्ण माना जाता है ,किन्तु यह अभिषेक विशेष प्रकार से निर्मित पात्र अथवा जल पात्र से किया जाता है ,शंख से नहीं किया जाता |विष्णु आदि को जल शंख से चढ़ाया जाता है |शंख जल से प्रोक्षण होता है ,शंख जल ही वैदिक पूजा से सर्वाधिक महत्व रखता है ,किन्तु शिव को यह जल नहीं चढ़ता |इसके अपने गूढ़ वैज्ञानिक कारण हैं ,जो भिन्न ऊर्जा प्रकृति और उनके प्रभाव से जुड़े हैं |इन वैज्ञानिक कारणों को सामान्य लोग नहीं समझ सकते अतः इन्हें पौराणिक कथाओं के रूप में प्रस्तुत किया जाता है |इस सम्बन्ध में पौराणिक कथा इस प्रकार है -
          दैत्यराज दंभ ने श्रीहरि को प्रसन्नकर उनके समान बलवान पुत्र शंखचूड़ प्राप्त किया. आरंभ में शंखचूड़ धर्मवान था. उसने पुष्कर में तप से ब्रह्माजी को प्रसन्न किया व देवताओं से अजेय होने का वर मांगा. ब्रह्माजी ने मनचाहे वर के साथ नारायण कवच भी प्रदान किया.
         शंखचूड का विवाह साध्वी तुलसी से हुआ. श्रीहरि के आशीर्वाद से जन्मे व ब्रह्मा से वरदान प्राप्त शंखचूड ने तीनों लोकों पर अधिकार कर लिया. त्रस्त देवता श्रीहरि की शरण में गए. प्रभु बोले- शंखचूड़ मेरे वरदान से जन्मा है. उसका अंत केवल महादेव ही कर सकते हैं. देवों ने महादेव को कष्ट और श्रीहरि का आदेश बताया तो शिवजी उसके अंत को तैयार हो गए. शिवजी और शंखचूड़ के बीच युद्ध शुरू हुआ.
नारायण कवच के अलावा पत्नी तुलसी ने पतिव्रत के प्रभाव से शंखचूड़ को अभेद्य कवच से युक्त कर दिया. महादेव हजारों वर्षों के युद्ध के बाद भी उसका वध नहीं कर पा रहे थे. देवों ने श्रीहरि से शंखचूड़ वध की राह निकालने को कहा. श्रीहरि ब्राह्मण रूप धरकर गए और शंखचूड से नारायण कवच दान में मांग लिया.
           तुलसी का पतिव्रत कवच भेदना था. श्रीहरि ने शंखचूड़ का ही रूप धरा और तुलसी के पास पहुंचे. वर्षों बाद पति को देख प्रसन्न तुलसी ने पत्नी समान प्रेम किया. इससे तुलसी का पतिव्रत व कवच दोनों खंडित हो गए तो महादेव ने त्रिशूल प्रहार से शंखचूड़ का वध कर दिया. प्रहार से नारायण के समान बलशाली शंखचूड की अस्थियां चूर हुईं तो शंख का जन्म हुआ. शंखचूड़ विष्णु भक्त था इसलिए श्रीहरि को शंख से जल चढ़ाने का विधान है पर महादेव ने उसका वध किया था अतः शंख से शिवजी को जल नहीं चढ़ाया जाता.|.........................................................हर-हर महादेव 

No comments:

Post a Comment

महाशंख  

                      महाशंख के विषय में समस्त प्रभावशाली तथ्य केवल कुछ शाक्त ही जानते हैं |इसके अलावा सभी लोग tantra में शंख का प्रयोग इसी...