Sunday, 14 July 2019

कैसे अभिषेक करें शिवलिंग का ?

कैसे करें शिवलिंग का अभिषेक 
==================
 कहते हैं भगवान शिव बहुत जल्दी प्रसन्न होने वाले देवता हैं। ऐसे में अधिकतम लाभ के लिए विशिष्ट उद्देश्यों हेतु विशिष्ट पदार्थों से अभिषेक-पूजन किया जाता है और मनोवांछित फल मिलता है।
 हरश्रृंगार के फूलों से पूजन से सुख सम्पत्ति की प्राप्ति होती है।उपरोक्त कार्य शिव मूर्ति के समक्ष किए जाने चाहिए।
गेहूं से बने पकवान से भगवान शंकर की पूजा से वंश की वृद्धि होती है।
जो व्यक्ति मूंग से पूजा करते हैं उन्हें भगवान शंकर सुख प्रदान करते हैं।
प्रियंगु (कंगनी) से सर्वाध्यक्ष परमात्मा भगवान शिवशंकर का पूजन करने पर धर्म, अर्थ, काम व मोक्ष की प्राप्ति होती है।
शान्ति के लिए जलधारा शुभकारक कही गई है।
जब व्यक्ति का मन अकारण ही उचट जाए, दु:ख बढ़ जाए, घर में कलह रहने लगे, उस समय व्यक्ति को उपरोक्त के अनुसार दूध की धारा शिवलिंग पर निरन्तर चढ़ानी चाहिए।
शिवलिंग पर सहस्त्रनाम मंत्रों के साथ घी की धारा चढ़ाने से वंश की वृद्धि होती है।
सुगन्धित तेल की धार शिवलिंग पर चढ़ाने से भोगों की वृद्धि, शहद (मधु) से पूजा करने पर राजयक्ष्मा का रोग दूर हो जाता है।
शिवलिंग पर गन्ने के रस की धार चढ़ायी जाए तो भी सम्पूर्ण आनंद की प्राप्ति होती है।
गंगाजल की धारा शिवलिंग पर चढ़ाने से भोग-मोक्ष दोनों फलों की प्राप्ति होती है और गंगाजल की धारा भगवान शिवशंकर को सर्वप्रिय है।
जल धारा आदि महामृत्युञ्जय मंत्र से चढ़ाई जानी चाहिए।
लक्ष्मी प्राप्ति : कमल, बिल्व-पत्र और शंखपुष्प से पूजन करें।
लंबी आयु के लिए एक लाख दूर्वा से पूजन करें।
पुत्र प्राप्ति के लिए धतूरे के एक लाख फूलों से पूजा करें, लाल डंठल वाले धतूरे से पूजन अतिशुभ फलदायक है।
यश प्राप्ति के लिए एक लाख अगस्त्य के फूलों से पूजा करें।
भोग और मोक्ष प्राप्ति के लिए तुलसीदल से भगवान शिव शंकर की पूजा करने वाले को भोग व मोक्ष दोनों ही प्राप्त होते हैं।
सफेद अपमार्ग और श्वेत कमल के एक लाख फूलों से पूजा करने पर भी भोग व मोक्ष की प्राप्ति के मार्ग सुलभ होते हैं।..................................................................हर-हर महादेव

No comments:

Post a Comment

महाशंख  

                      महाशंख के विषय में समस्त प्रभावशाली तथ्य केवल कुछ शाक्त ही जानते हैं |इसके अलावा सभी लोग tantra में शंख का प्रयोग इसी...