मंत्रो की शक्ति और प्रभाव
=================
.. मन्त्र एक विशिष्ट उर्जा उत्पन्न करने वाला ध्वनि है जिसमे पराशक्ति का समावेश होता है |यह एक अक्षर भी हो सकता है और शब्द समूह भी |मन्त्र की शक्ति सामान्यतया उनके नादों और उत्पन्न ध्वनि तरंगों में होती है ,किन्तु कुछ मन्त्र जैसे शाबर मन्त्र भावनाओं और शब्दों के चयन आदि पर भी कार्य करते है |वैज्ञानिक अनुसंधनों से सिद्ध हो चूका है की मंत्रो का सम्बन्ध परामनोविज्ञान और ध्वनि उर्जा से है |जिस प्रकार सूक्ष्म शारीर तथा चेतन या अवचेतन मन की अपनी सत्ता है ,उसी प्रकार मंत्रो की अपनी शक्ति है |........
.मंत्रो के रचयिता ऋषि थे ,,वे परमानसिक शक्तियों के ज्ञाता थे |उन्होंने प्रत्येक मन्त्र के अक्षरों का इस प्रकार चयन किया था की उसमे परामानसिक शक्ति का समावेश होता था |प्रत्येक अक्षर का कोई न कोई स्वामी होता है |जब उस मन्त्र का जप होता है तो वे सभी देवता उस व्यक्ति की सहायता करते है जो उसका जप करता है या जिसने उसे सिद्ध कर लिया होता है |इसे इस प्रकार भी समझा जा सकता है ,जब कोई किसी मन्त्र विशेष का जप करता है अर्थात बार-बार उच्चारण करता है तो उस मन्त्र के नादों से ध्वनि तरंगे उत्पन्न होती है जो एक उर्जा समूह का निर्माण करती है ,यह उर्जा समूह ब्रह्माण्ड में उपस्थित अपने ही प्रकार की उर्जा को आकर्षित करती है और उससे मिल कर एक विशिष्ट शक्ति में परिवर्तित हो जाती है और जप करने वाले व्यक्ति से जुड जाती है और उसके मानसिक तरंगों के दिशा नुर्देशो के अनुसार कार्य करने लगती है ,यही उस मन्त्र की दैवीय या पराशक्ति होती है |मंत्रो की शक्ति का प्रभाव जब किसी पर डाला जाता है तो वहा रासायनिक परिवर्तन होता है जिससे क्रमशः मानसिक अथवा भौतिक परिवर्तन भी हो सकता है जिससे क्रिया कलाप उस दिशा में परिवर्तित होने लगते है जिस दिशा में मन्त्र की शक्ति निर्दिष्ट होती है या कार्य कर रही होती है |मंत्रो का प्रभाव जब व्यक्ति या वनस्पति पर होता है तो व्यक्ति की मानसिक स्थिति और वनस्पति की प्रकृति अर्थात उससे उत्पन्न होने वाले तरंगों में परिवर्तन होने लगता है फलतः मन्त्र की प्रकृति के अनुसार अच्छे -बुरे परिणाम दृष्टिगोचर होने लगते है ..........
.मंत्रो को तीन श्रेणियों में विभाजित किया जा सकता है ईश्वरोपासना सम्बन्धी मन्त्र ,,विघ्न्बाधाओ से मुक्ति दिलाने वाले मन्त्र और किसी विशेष उद्देश्य की सिद्धि करने वाले मन्त्र |मंत्रो के लिए श्रद्धा एक आवश्यक शर्त मानी जाती है ,श्रद्धा न होने पर मन्त्र फलित नहीं होते क्योकि तब व्यक्ति की भावनाए केंद्रित नहीं होती ,जिससे मंत्रो से उत्पन्न उर्जा को उचित दिशा नहीं मिल पाती और वे अनियंत्रित रूप से क्रिया करने लगती है जिससे व्यक्ति को लाभ नहीं मिल पाटा ,अपितु कभी -कभी हानि का भी सामना करना पड़ जाता है क्योकि उत्पान उर्जा खुद पर ही क्रिया कर जाती है या गलत दिशा में मुड़ जाती है ...इसीलिए कहा जाता है की मन्त्र जब के समय श्रद्धा और भावना का उचित समावेश भी होना चाहिए ............................................................................................हर-हर महादेव
=================
.. मन्त्र एक विशिष्ट उर्जा उत्पन्न करने वाला ध्वनि है जिसमे पराशक्ति का समावेश होता है |यह एक अक्षर भी हो सकता है और शब्द समूह भी |मन्त्र की शक्ति सामान्यतया उनके नादों और उत्पन्न ध्वनि तरंगों में होती है ,किन्तु कुछ मन्त्र जैसे शाबर मन्त्र भावनाओं और शब्दों के चयन आदि पर भी कार्य करते है |वैज्ञानिक अनुसंधनों से सिद्ध हो चूका है की मंत्रो का सम्बन्ध परामनोविज्ञान और ध्वनि उर्जा से है |जिस प्रकार सूक्ष्म शारीर तथा चेतन या अवचेतन मन की अपनी सत्ता है ,उसी प्रकार मंत्रो की अपनी शक्ति है |........
.मंत्रो के रचयिता ऋषि थे ,,वे परमानसिक शक्तियों के ज्ञाता थे |उन्होंने प्रत्येक मन्त्र के अक्षरों का इस प्रकार चयन किया था की उसमे परामानसिक शक्ति का समावेश होता था |प्रत्येक अक्षर का कोई न कोई स्वामी होता है |जब उस मन्त्र का जप होता है तो वे सभी देवता उस व्यक्ति की सहायता करते है जो उसका जप करता है या जिसने उसे सिद्ध कर लिया होता है |इसे इस प्रकार भी समझा जा सकता है ,जब कोई किसी मन्त्र विशेष का जप करता है अर्थात बार-बार उच्चारण करता है तो उस मन्त्र के नादों से ध्वनि तरंगे उत्पन्न होती है जो एक उर्जा समूह का निर्माण करती है ,यह उर्जा समूह ब्रह्माण्ड में उपस्थित अपने ही प्रकार की उर्जा को आकर्षित करती है और उससे मिल कर एक विशिष्ट शक्ति में परिवर्तित हो जाती है और जप करने वाले व्यक्ति से जुड जाती है और उसके मानसिक तरंगों के दिशा नुर्देशो के अनुसार कार्य करने लगती है ,यही उस मन्त्र की दैवीय या पराशक्ति होती है |मंत्रो की शक्ति का प्रभाव जब किसी पर डाला जाता है तो वहा रासायनिक परिवर्तन होता है जिससे क्रमशः मानसिक अथवा भौतिक परिवर्तन भी हो सकता है जिससे क्रिया कलाप उस दिशा में परिवर्तित होने लगते है जिस दिशा में मन्त्र की शक्ति निर्दिष्ट होती है या कार्य कर रही होती है |मंत्रो का प्रभाव जब व्यक्ति या वनस्पति पर होता है तो व्यक्ति की मानसिक स्थिति और वनस्पति की प्रकृति अर्थात उससे उत्पन्न होने वाले तरंगों में परिवर्तन होने लगता है फलतः मन्त्र की प्रकृति के अनुसार अच्छे -बुरे परिणाम दृष्टिगोचर होने लगते है ..........
.मंत्रो को तीन श्रेणियों में विभाजित किया जा सकता है ईश्वरोपासना सम्बन्धी मन्त्र ,,विघ्न्बाधाओ से मुक्ति दिलाने वाले मन्त्र और किसी विशेष उद्देश्य की सिद्धि करने वाले मन्त्र |मंत्रो के लिए श्रद्धा एक आवश्यक शर्त मानी जाती है ,श्रद्धा न होने पर मन्त्र फलित नहीं होते क्योकि तब व्यक्ति की भावनाए केंद्रित नहीं होती ,जिससे मंत्रो से उत्पन्न उर्जा को उचित दिशा नहीं मिल पाती और वे अनियंत्रित रूप से क्रिया करने लगती है जिससे व्यक्ति को लाभ नहीं मिल पाटा ,अपितु कभी -कभी हानि का भी सामना करना पड़ जाता है क्योकि उत्पान उर्जा खुद पर ही क्रिया कर जाती है या गलत दिशा में मुड़ जाती है ...इसीलिए कहा जाता है की मन्त्र जब के समय श्रद्धा और भावना का उचित समावेश भी होना चाहिए ............................................................................................हर-हर महादेव
No comments:
Post a Comment