मंगलवार, 28 मार्च 2017

दैनिक उत्तम सफलता हेतु ईश कृपा

दैनिक व्यावसायिक और कार्य क्षेत्र में उत्तम सफलता हेतु सरल तांत्रिक प्रयोग
===========================================

                 यदि आप दैनिक कार्यों में ,रोजाना के व्यावसायिक कार्यों में अधिकतम सफलता पाना चाहते हैं ,कम से कम विघ्न बाधाओं का सामना करना चाहते हैं ,तो निम्न प्रयोग करें |आपके भाग्य तो नहीं बदल जायेंगे ,किन्तु जो आपको मिलना है आपके भाग्य से उसका अधिकतम मिल पायेगा ,ऐसा विश्वास रखें |यदि कुछ बुरा होना है तो कम से कम होगा |

.....................................आप सोमवार को सूर्योदय पूर्व उठे और स्नानकर अपने ईष्ट की पूजा करे ,फिर शिव जी की आराधना करे ,,अब एक नीला कागज़ कम से कम * फुट का ले ,उसपर स्केल की सहायता से १०८ खाने बना ले ,अब प्रत्येक खाने में ऊपर से नीचे की और से १०८ तक संख्याये लिखे ,,ध्यान दे सांख्ययो का क्रम टूटे ,अर्थात किसी लाइन में यदि संख्या १२ पर समाप्त हो रही है तो उसी के नीचे १३ अंक की संख्या शुरू होकर उलटे क्रम से पुनः के नीचे आएगी ,फिर वहा २४ आएगा ,अब उसके नीचे २५ से आगे लिखा जाएगा ,,यदि लाइन में १२ खाने हो तो लाइनों में १०८ खाने हो जायेगे ,,जब खाने बन जाए तो प्रत्येक खाने में लाल स्याही से" ओउम नमः शिवाय "लिखे ,,,अब इस कागज़ को ईश्वर मानकर विधिवत पूजन कर ले ,,धुप -आरती कर के कागज़ की तह करके रख ले ,इसे आपको सदैव अपनी जेब में रखनी है ,,सोमवार को उपवास करे ,,अब दैनिक रूप से घर से बाहर जाते समय सुबह इस कागज़ को खोलकर सामने रख लिया करे,,इसके पहले खाने पर तर्जनी उंगली रखे फिर उसे सभी खानों पर घुमाते हुए १०८ वे खाने पर ले आये ,यहाँ आप अपनी आखे बंद कर अपने ईष्ट और शिव जी को याद करे ,और कहे हे प्रभु मेरा आज का दिन शुभ हो ,सफल हो ,में सभी अनावश्यक विवादो आदि से बचा रहू ,,इस प्रकार अपनी कामनाये व्यक्त करे,फिर अपनी तर्जनी को माथे लगा ले ,,फिर उस कागज़ को तह कर जेब में रख ले और भगवान का नाम लेकर प्रस्थान करे ,,विशवास रखे आपका दिन पहले की अपेक्षा शुभ होगा ,,,कागज पर एक बार बनाया हुआ [लिखा हुआ ]यह आपको महीनो तक काम देगा ,,किसी प्रकार कागज़ फट या खराब हो जाने पर बहते जल में विसर्जित कर ,पुनः सोमवार को इसे पहले की तरह बना सकते है ,,,...........................................................................हर-हर महादेव

विशेष :- किसी प्रकार के पारिवारिक ,सामाजिक ,व्यावसायिक ,रोजगार सम्बन्धी अथवा नकारात्मक ऊर्जा ,बाधा -दोष -भूत -प्रेत की समस्या पर परामर्श अथवा समाधान हेतु संपर्क करें -mob. 8299886532 ,, समय सायंकाल 5 से 7 बजे के बीच ,भारतीय समयानुसार . 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महाशंख  क्या होता है ?

                      महाशंख के विषय में समस्त प्रभावशाली तथ्य केवल कुछ शाक्त ही जानते हैं |इसके अलावा सभी लोग tantra में शंख का प्रयोग इसी...